SK Yadav

SK Yadav

SK YADAV – The founder and owner of this website GKPAD.COM. Hi there, this is Sachin. I am the owner of this awesome website. I developed this website to provide educational content such as General Knowledge, Model Question Papers, Exam Syllabus, Exam Guides etc. in the Hindi language for Indian students.

A little about SK Yadav

Address Ghazipur, UP, India
Education Post Graduate
Hobbies Coding, Music, Movies

That’s it. You can follow this website on Twitter and Youtube. Links are given below.

GKPAD.COMTwitter (@GKPADOfficial)Youtube (@gkpadOfficial)

About MySelf in Hindi Language

अब इंग्लिश में intro देखकर आप मोदी जी की तरह कहेंगे की “मजा नही आ रहा है” 😁

तो फिर हम कालीन भईया की तरह कहेंगे की “हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता न करिए” 😁

मैं एक बहुत ही साधारण इन्सान हूँ, और मेरे बारे में बताने के लिए ऐसा कुछ खास नही है |

लेकिन कुछ लोगों के बार-बार यह पूछने पर की “आप करते क्या हैं?” बहुत तंग आ गया हूँ | 😒😁

किसी को कुछ files भी अगर send करता हूँ, वह भी यही पूछता है |

इस सवाल से बाबु भइया की तरह मुझे भी tension हो रहा है 😁

मैंने अपने personal telegram channel में पूछा था की अपने बारे में पेज बनाया जाये? तो लगभग 85% लोगों ने हाँ answer किया था |

तो चलिए आज बड़े रहस्य का फर्दाफाश कर ही देते हैं 😆 –

Personal Introduction

हाँ, तो मेरा नाम “सचिन यादव” है, और गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ |

[वही गाजीपुर जहाँ उत्तर प्रदेश की एकमात्र अफीम फैक्ट्री है और जहाँ लार्ड कार्नवालिस का मकबरा स्थित है | 😎]

 

मेरी Schooling गाजीपुर से ही हुई है, और मैंने ग्रेजुएशन (BA) VBSPU (जौनपुर यूनिवर्सिटी) और पोस्ट ग्रेजुएशन (MA) UPRTOU (उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, जोकि उत्तर प्रदेश की एकमात्र ओपन यूनिवर्सिटी है) से किया है |

Hobbies

मुझे coding करने का बहुत शौक है, इसके अलावा मुझे साहित्य, संगीत और मूवीज से बहुत प्रेम है |

वर्क के दौरान अक्सर music सुनता रहता हूँ |

और खाली समय में Stories, Novels पढना और Movies देखना पसंद करता हूँ |

मेरे favourite साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी हैं, मैंने आज तक इनके द्वारा लिखी गयी लगभग सभी कहानियां और उपन्यास पढ़ लिया होगा | 🤓

उनके अलावा मुझे देवकीनंदन खत्री जी द्वारा लिखित “चंद्रकांता“, “चंद्रकांता संतति” और “भूतनाथ” उपन्यास बहुत अच्छा लगा |

इन सबके अलावा मुझे महात्मा गाँधी जी की आत्मकथा, जोकि हिंदी भाषा में “सत्य के प्रयोग” नाम से प्रकाशित है, बहुत पसंद आई |

Professional Introduction

मैं एक web developer और blogger हूँ |

Programming लैंग्वेज में मुझे HTML, CSS, JavaScript, PHP का बहुत अच्छा ज्ञान है | और Python, Java का कुछ बेसिक नॉलेज है (मैंने इनको पहले learn किया था, चूँकि मेरे work में इनका उतना use नही है, इसलिए मैं इन पर ध्यान नही देता)

आपके मन में एक सवाल यह आ सकता है, की मैं यह क्यों करता हूँ?

तो इसका answer मैं यह देना चाहूँगा की मुझे इसमें interest है | मैं जब 10th class में था तभी से मैंने HTML और CSS learn करना शुरू कर दिया था | हालाँकि उस समय मेरे पास लैपटॉप नही था, और मैं अपने फ़ोन (उस समय मेरे पास Microsoft Lumia 435 Phone था) में ही learn करता था |

Microsoft Lumia 435 Phone

उसके बाद मैंने एक लैपटॉप ले लिया था, तब से मैंने अपनी learning पर बहुत ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया था |

मुझे अभी भी याद है, उस समय मैं सुबह से लेकर शाम तक बस इसी में लगा रहता था |

फिर मैंने November 2017 में इस वेबसाइट को create किया | तब से आज तक मैंने बहुत कुछ सिखा है | आज मैं एक तरह से इसमें expert हो गया हूँ |

My Earnings 😄

इस बारे में मैं कुछ बात तो नही करना चाहता था 😁

लेकिन हम इतने महान देश में रहते हैं, या यूँ कहें की हमारे देश के लोग इतने महान हैं की कोई कितना योग्य है, यह अंदाजा उसकी कमाई या नौकरी देखकर लगाते हैं |

भले ही आप कितना भी शिक्षित हों या व्यव्हार में कितने भी गुणी क्यों न हो, अगर आपके पास पैसा या नौकरी नही होगी तो दुनिया की नजर में आपसे बड़ा अशिक्षित और बेवकूफ कोई नही होगा | 😕

और भले ही आप महामूर्ख हों, और आपने घुस देकर या कुछ जुगाड़ से नौकरी प्राप्त कर लिया है तो इस दुनिया के लिए आपसे बड़ा योग्य, ज्ञानी और गुणी इन्सान कोई नही होगा |

खैर इस तरह का व्यव्हार हमारे देश में बहुत पहले से ही होता आया है और मुझे लगता है आने वाले में समय में भी यह जल्दी खत्म नही होने वाला है | ☹️

➡️(Income के बारे में मैं ज्यादा तो नही बता सकता, लेकिन यह 6 digits में है |)⬅️

तो अभी बताने के लिए इतना ही था, आशा करता हूँ, आपलोगों से वह सवाल फिर से नही सुनने को मिलेगा |

👉 अगर आप चाहें तो आप मेरे पर्सनल टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं – (@hi_sachin) [हालाँकि इसमें ऐसा कुछ खास नही है 😁]

👉 इस वेबसाइट के बारे में अधिक जानने के लिए – यहाँ क्लिक करें

अगर आप कुछ पूछना चाहें तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |

धन्यवाद! 🙏

View Comments (3)