CTET GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download

CTET GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |

GK Online Test in Hindi 2021

Q1 - वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?

  • (A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
  • (B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
  • (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
  • (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

Q2 - मन का मानचित्रण संबंधित है ?

  • (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
  • (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
  • (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
  • (D) मन का चित्र बनाने से

Q3 - विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?

  • (A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
  • (B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
  • (C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
  • (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

Q4 - निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

  • (A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
  • (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
  • (C) सान्निध्य की आवश्यकता
  • (D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Q5 - वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?

  • (A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
  • (B) खेल का मैदान
  • (C) सभागार
  • (D) घर

Q6 - बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?

  • (A) पैवलॉव
  • (B) पियाजे
  • (C) स्किनर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q7 - शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?

  • (A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
  • (B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
  • (C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
  • (D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री

Q8 - निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?

  • (A) क्रो एवं क्रो
  • (B) जॉन डीवी
  • (C) गेसल
  • (D) स्ट्रेंग

Q9 - विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है यह विचार किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) निरंतरता का सिद्धांत
  • (B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
  • (C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
  • (D) एकीकरण का सिद्धांत

Q10 - निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?

  • (A) प्रौढ़ावस्था
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) बाल्यावस्था
  • (D) पूर्व बाल्यावस्था

Q11 - बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?

  • (A) एरिकसन द्वारा
  • (B) पियाजे द्वारा
  • (C) स्किनर द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q12 - वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?

  • (A) संवेदन प्रणोद अवस्था
  • (B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
  • (C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
  • (D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Q13 - विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?

  • (A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
  • (B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
  • (C) यह समय बिताने में सहायक होगा
  • (D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

Q14 - परिवार एक साधन है ?

  • (A) अनौपचारिक शिक्षा का
  • (B) दूरस्थ शिक्षा का
  • (C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
  • (D) औपचारिक शिक्षा का

Q15 - एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

  • (A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
  • (B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
  • (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
  • (D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

Q16 - एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

  • (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
  • (B) एक सुवक्ता होना
  • (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
  • (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना

Q17 - बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

  • (A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
  • (B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
  • (C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
  • (D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

Q18 - असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

  • (A) सुनिर्मित पाठों में
  • (B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
  • (C) नियोजित निर्देश में
  • (D) स्वतंत्र अध्ययन में

Q19 - चरित्र का विकास होता है ?

  • (A) इच्छाशक्ति द्वारा
  • (B) नैतिकता द्वारा
  • (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
  • (D) ये सभी

Q20 - शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?

  • (A) प्रशासनात्मक
  • (B) निदेशात्मक
  • (C) आदर्शवादी
  • (D) शिक्षाप्रद

Q21 - बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?

  • (A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं
  • (B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
  • (C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?
  • (D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं

Q22 - यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?

  • (A) उसे डांटेंगे
  • (B) उसकी उपेक्षा करेंगे
  • (C) परीक्षा में कम अंक देंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q23 - निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?

  • (A) किशोरावस्था
  • (B) वयस्कावस्था
  • (C) प्राक बाल्यावस्था
  • (D) बाल्यावस्था

Q24 - एक सामान्य वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ?

  • (A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई
  • (B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी
  • (C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना
  • (D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति

Q25 - किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?

  • (A) उत्तरदायित्व की अनुभूति
  • (B) आज्ञाकारिता
  • (C) सहभागिता
  • (D) ईमानदारी

Q26 - बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह ?

  • (A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
  • (B) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा
  • (C) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा
  • (D) अधिगम को सरल बनाएगा

Q27 - शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?

  • (A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना
  • (B) व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना
  • (C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना
  • (D) विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना

Q28 - खिलौनों की आयु कहा जाता है ?

  • (A) पूर्व बाल्यावस्था को
  • (B) शैशवावस्था को
  • (C) उत्तर बाल्यावस्था को
  • (D) ये सभी

Q29 - निम्न में से कौन-सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?

  • (A) दल/समूह में रहने की अवस्था
  • (B) खेलने की अवस्था
  • (C) प्रश्न करने की अवस्था
  • (D) अनुकरण करने की अवस्था

Q30 - उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं ?

  • (A) द्रव्यमान
  • (B) द्रव्यमान और संख्या
  • (C) संख्या
  • (D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र

Q31 - निम्न में से कौन-सा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है ?

  • (A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं
  • (B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं
  • (C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अभिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती है
  • (D) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं

Q32 - व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ?

  • (A) नाममात्र की भूमिका है
  • (B) आकर्षक भूमिका है
  • (C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
  • (D) महत्वपूर्ण भूमिका है

Q33 - जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है ?

  • (A) इदम्
  • (B) अहम्
  • (C) परम अहम्
  • (D) इदम् एवं अहम्

Q34 - रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?

  • (A) हिंसा से निपटने में
  • (B) अजनबियों से निपटने में
  • (C) थकान से निपटने में
  • (D) दबाव से निपटने में

Q35 - निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ?

  • (A) सामाजिक संचरण
  • (B) अनुभव
  • (C) सन्तुलनीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q36 - गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया ?

  • (A) बुद्धि
  • (B) सृजनात्मकता
  • (C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q37 - मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ?

  • (A) अभिभावक एवं अध्यापक का
  • (B) वंशक्रम एवं वातावरण का
  • (C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q38 - प्राथमिक विद्यालय के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?

  • (A) वीडियो अनुरूपण
  • (B) प्रदर्शन
  • (C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q39 - विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ?

  • (A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
  • (B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
  • (C) रुचियों की भिन्नता
  • (D) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता

Q40 - समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके ?

  • (A) दूसरों को
  • (B) आवश्यकताओं को
  • (C) उद्देश्यों को
  • (D) प्रेरकों को

Q41 - से वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ?

  • (A) धर्म में
  • (B) विद्यालय में
  • (C) मानव में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q42 - विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?

  • (A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये
  • (B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना
  • (C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
  • (D) छात्रों का मनोरंजन हो

Q43 - क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य है ?

  • (A) नवीन ज्ञान की खोज
  • (B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
  • (C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
  • (D) ये सभी

Q44 - यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?

  • (A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
  • (B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
  • (C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
  • (D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी

Q45 - शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?

  • (A) कर्मठता
  • (B) भाषण देने में निपुणता
  • (C) अध्ययनशीलता
  • (D) ये सभी

Q46 - शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?

  • (A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
  • (B) अच्छे वेतन द्वारा
  • (C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
  • (D) प्रशंसा द्वारा

Q47 - वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?

  • (A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
  • (B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
  • (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
  • (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा

Q48 - बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?

  • (A) विकसित की जा सकती है
  • (B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
  • (C) जन्मजात होती है
  • (D) A और B दोनों

Q49 - आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?

  • (A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
  • (B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
  • (C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
  • (D) ये सभी

Q50 - एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?

  • (A) भेदभाव की भावना को
  • (B) ईर्ष्या की भावना को
  • (C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
  • (D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो

Q51 - आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ?

  • (A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
  • (B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
  • (C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
  • (D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की

Q52 - हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ?

  • (A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
  • (B) जवाबदेही की भावना का अभाव
  • (C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
  • (D) ये सभी

Q53 - शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?

  • (A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
  • (B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
  • (C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q54 - आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?

  • (A) आपके विस्तृत ज्ञान से
  • (B) जोर से बोलकर
  • (C) श्रोता के स्तर को जानकर
  • (D) आपके उचित शब्द प्रयोग से

Q55 - छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?

  • (A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
  • (B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
  • (C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q56 - शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था ?

  • (A) पब्लिक स्कूल
  • (B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
  • (C) विकलांगों की शिक्षा
  • (D) किंडरगार्टेन

Q57 - किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ?

  • (A) फ्रोबेल
  • (B) प्लेटो
  • (C) हर्बर्ट
  • (D) कमीनियस

Q58 - आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ?

  • (A) कठोर अनुशासन हो
  • (B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
  • (C) नकल करके पास होने की सुविधा हो
  • (D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों

Q59 - छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?

  • (A) कुसमायोजन
  • (B) मानसिक मन्दता
  • (C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
  • (D) ये सभी

Q60 - स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है
  • (B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए
  • (C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है
  • (D) ये सभी

Q61 - जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो ?

  • (A) इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है
  • (B) इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है
  • (C) इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है
  • (D) ये सभी

Q62 - कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं, यह ?

  • (A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है
  • (B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
  • (C) समय को नष्ट करना है
  • (D) ये सभी

Q63 - किसी सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का होना आवश्यक है ?

  • (A) प्रायः
  • (B) हाँ
  • (C) कह नहीं सकते
  • (D) कदापि नहीं

Q64 - नेता अपने समुदाय का होता है ?

  • (A) शोषक
  • (B) प्रतिनिधि
  • (C) स्वामी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q65 - अच्छे नेता का महत्वपूर्ण कार्य है ?

  • (A) अधिकतम धन कमाना
  • (B) अपने पद को यथावत बनाए रखना
  • (C) नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना
  • (D) सभी कार्य स्वयं करना

Q66 - महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गन के कारण देश के नेता बने वह था ?

  • (A) अंग्रेजों की विरोधी भावना
  • (B) सुंदर व्यक्तित्व
  • (C) दृढ संकल्प शक्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q67 - विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास इसलिए किया जाता है, क्योंकि वे ?

  • (A) व्यक्तित्व का विकास कर सकें
  • (B) मित्रता की भावना बढ़ा सकें
  • (C) जनता को मूर्ख बना सकें
  • (D) भविष्य में नेता बन सकें

Q68 - शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन करने के सन्दर्भ में आपका विचार है कि ?

  • (A) इस पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए
  • (B) इसे कानून बनाकर दंडनीय कर देना चाहिए
  • (C) प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगा देनी चाहिए
  • (D) प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए

Q69 - छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है ?

  • (A) छात्रों की समस्याओं से अवगत होना
  • (B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना
  • (C) छात्रों को कठोरता से दण्डित करना
  • (D) छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना

Q70 - quotबच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो। quot यह कथन किसका है ?

  • (A) मेन्केन
  • (B) रूसो
  • (C) अरस्तु
  • (D) जॉन लाक

Q71 - अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ?

  • (A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
  • (B) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
  • (C) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
  • (D) ये सभी

Q72 - एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?

  • (A) संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
  • (B) संचार माध्यमों का चयन
  • (C) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q73 - कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?

  • (A) वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
  • (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q74 - कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?

  • (A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
  • (B) बात मत करो बार-बार कहना
  • (C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
  • (D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना

Q75 - शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?

  • (A) किलपैट्रिक
  • (B) पेस्टालॉजी
  • (C) विलियम जेम्स
  • (D) जॉन डीवी

Q76 - प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?

  • (A) प्रोजेक्ट विधि
  • (B) व्यावसायिक शिक्षा
  • (C) शिक्षा की खेल विधि
  • (D) बेसिक शिक्षा

Q77 - अभ्यास से ?

  • (A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
  • (B) याद होता है
  • (C) ज्ञान प्राप्त होता है
  • (D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

Q78 - कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?

  • (A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
  • (B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े
  • (C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
  • (D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके

Q79 - शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?

  • (A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
  • (B) क्रियाशीलता पर जोर
  • (C) खेल की शिक्षा
  • (D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन

Q80 - खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?

  • (A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
  • (B) अमनोवैज्ञानिक है
  • (C) मनोवैज्ञानिक है
  • (D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

Q81 - छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?

  • (A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
  • (B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
  • (C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
  • (D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना

Q82 - भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?

  • (A) वार्तालाप करना
  • (B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
  • (C) अखबार पढ़ना
  • (D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना

Q83 - निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?

  • (A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
  • (B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
  • (C) देश में साक्षरता बढ़ी है
  • (D) ये सभी

Q84 - किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?

  • (A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे
  • (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
  • (C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
  • (D) जो सीधा सटीक हो

Q85 - पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?

  • (A) छात्रों के परिवेश का
  • (B) पाठ्य-सामग्री का
  • (C) शिक्षा के उद्देश्यों का
  • (D) शिक्षण विधियों का

Q86 - बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?

  • (A) छात्रों की अभिरुचि
  • (B) छात्रों की क्षमता
  • (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
  • (D) उपरोक्त तीनों

Q87 - निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?

  • (A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
  • (B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
  • (C) यह अर्जित की जा सकती है
  • (D) यह जन्मजात होती है

Q88 - बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?

  • (A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
  • (B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
  • (C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
  • (D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं

Q89 - शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?

  • (A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
  • (B) पाठ्यक्रम में संशोधन
  • (C) अध्यापकों का उच्च वेतन
  • (D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन

Q90 - एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ?

  • (A) छात्रों की सभी बातें मानता हो
  • (B) वह देखने में सुंदर हो
  • (C) मीठी भाषा बोलता हो
  • (D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो

Q91 - छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है ?

  • (A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर
  • (B) उनको भयभीत करके
  • (C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके
  • (D) अपने आचरण को आदर्श रखकर

Q92 - दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है ?

  • (A) भक्ति सीरियल
  • (B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान
  • (C) हास्य प्रोग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q93 - शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए ?

  • (A) मूल्य-केंद्रित
  • (B) बाल-केंद्रित
  • (C) शिक्षण-छात्र केंद्रित
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94 - यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा प्रतीक है ?

  • (A) अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता
  • (B) अपने-आप की अक्षमता
  • (C) असफलता की भावना से प्रभावित
  • (D) विनम्रता की भावना

Q95 - आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है ?

  • (A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता
  • (B) राजनीतिक हस्तक्षेप
  • (C) छात्राओं की अनुशासनहीनता
  • (D) अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता

Q96 - उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है ?

  • (A) अंग्रेजी का
  • (B) मातृ-भाषा का
  • (C) हिंदी का
  • (D) इन सभी का

Q97 - यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है ?

  • (A) इंजीनियर का
  • (B) अनुसंधानकर्ता का
  • (C) अध्यापक का
  • (D) डॉक्टर का

Q98 - बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए ?

  • (A) रचनात्मक कार्यों के लिए
  • (B) खेलों के लिए
  • (C) शारीरिक विकास के लिए
  • (D) ज्ञानर्जन के लिए

Q99 - यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप ?

  • (A) उसे दण्ड देंगी
  • (B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे
  • (C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
  • (D) उसे मारने पीटने से मना करेंगें

Q100 - एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो ?

  • (A) शहर के मध्य में
  • (B) ग्रामीण क्षेत्र में
  • (C) एकांत में
  • (D) कहीं भी


Score Board

कुल प्रश्न - 100

कुल हल किये गए प्रश्न -

कुल सही प्रश्न -

कुल गलत प्रश्न -

Please share this page on social media if you found this helpful for you.


Web Hits

Catagories

Online GK Test 2021 | Designed by SK Yadav