MP GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download

MP GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |

GK Online Test in Hindi 2021

Q1 - मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1959

Q2 - मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है ?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 14
  • (D) 10

Q3 - जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है ?

  • (A) तीसरा
  • (B) छठा
  • (C) पांचवा
  • (D) सातवां

Q4 - मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?

  • (A) नीम का वृक्ष
  • (B) बरगद का वृक्ष
  • (C) पीपल का वृक्ष
  • (D) नारियल का वृक्ष

Q5 - मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?

  • (A) सियार
  • (B) गधा
  • (C) हाथी
  • (D) ब्रांडेरी बारहसिंगा

Q6 - मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?

  • (A) 1 नवंबर
  • (B) 1 दिसंबर
  • (C) 1 जून
  • (D) 2 जून

Q7 - मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 29
  • (D) 30

Q8 - मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 15

Q9 - मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 215
  • (B) 230
  • (C) 250
  • (D) 305

Q10 - मध्य प्रदेश की राजधानी है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) उज्जैन

Q11 - मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?

  • (A) 50
  • (B) 55
  • (C) 60
  • (D) 40

Q12 - मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है ?

  • (A) 230
  • (B) 250
  • (C) 303
  • (D) 313

Q13 - मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?

  • (A) आफताब
  • (B) सेवक (महासमुंद)
  • (C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार'
  • (D) साप्ताहिक 'मालवा अखवार'

Q14 - मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
  • (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
  • (C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
  • (D) श्री रविशंकर शुक्ल

Q15 - मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) मुख्य मंत्री
  • (B) योजना विभाग के सचिव
  • (C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
  • (D) योजना मंत्री

Q16 - मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तर प्रदेश

Q17 - मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 11.38 %
  • (B) 9.37 %
  • (C) 7.83 %
  • (D) 8.66 %

Q18 - देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है, बताइए निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) राजस्थान

Q19 - मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 1900 में
  • (B) 1905 में
  • (C) 1910 में
  • (D) 1914 में

Q20 - मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?

  • (A) विलियम गैब्रियल
  • (B) थॉमस डैनियल
  • (C) हेनरी हॉवर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q21 - क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

Q22 - विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) विदिशा
  • (D) इन्दौर

Q23 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है ?

  • (A) जल विद्युत
  • (B) ताप विद्युत
  • (C) आणविक ऊर्जा
  • (D) सौर ऊर्जा

Q24 - राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?

  • (A) धसान नदी
  • (B) सिंध नदी
  • (C) बेतवा नदी
  • (D) काली सिंध नदी

Q25 - निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत उतपन्न नहीं की जाती है ?

  • (A) नेपालनगर
  • (B) पेंच
  • (C) गाँधी सागर
  • (D) जवाहर सागर

Q26 - भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस प्रदेश में हैं ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) राजस्थान

Q27 - मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है ?

  • (A) मतरा
  • (B) दोरला
  • (C) बिसोन
  • (D) मुड़िया

Q28 - मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?

  • (A) ताप्ती
  • (B) महानदी
  • (C) गोदावरी
  • (D) नर्मदा

Q29 - मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) विदिशा
  • (C) इंदौर
  • (D) रतलाम

Q30 - मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) खंडवा
  • (D) धार

Q31 - निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है ?

  • (A) दलहन
  • (B) सोयाबीन
  • (C) कपास
  • (D) चना

Q32 - फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) सिवनी
  • (C) सीधी
  • (D) धार

Q33 - मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) महानदी
  • (C) ताप्ती
  • (D) गोदावरी

Q34 - मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?

  • (A) शाजपुर
  • (B) कस्तूरबा ग्राम
  • (C) पिपरिया गाँव
  • (D) पीथमपुर

Q35 - मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?

  • (A) मंदसौर
  • (B) गुना
  • (C) राजगढ़
  • (D) धार

Q36 - मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है, प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?

  • (A) बारहसिंह
  • (B) तेंदुआ
  • (C) सांभर
  • (D) चीता

Q37 - मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) मांडू
  • (C) मन्दसौर
  • (D) चन्देरी

Q38 - मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है ?

  • (A) एक-स्तरीय
  • (B) चार-स्तरीय
  • (C) तीन-स्तरीय
  • (D) दो-स्तरीय

Q39 - मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?

  • (A) 1976
  • (B) 1981
  • (C) 1983
  • (D) 1987

Q40 - मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) राजगढ़
  • (C) जबलपुर
  • (D) इंदौर

Q41 - मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है ?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) बाक्साइट
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

Q42 - मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है ?

  • (A) नागदा
  • (B) खैरागढ़
  • (C) बड़वानी
  • (D) चन्देरी

Q43 - मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

Q44 - मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है ?

  • (A) शिवपुरी
  • (B) खण्डवा
  • (C) सिवनी
  • (D) मंदसौर

Q45 - मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?

  • (A) धान
  • (B) चना
  • (C) ज्वार
  • (D) गेंहूं

Q46 - मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) खंडवा
  • (B) बैतूल
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) देवास

Q47 - मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?

  • (A) भड़ौच का पठार
  • (B) सीधवाड़ा का पठार
  • (C) झालवाड़ उच्चभूमि
  • (D) सागर पठार

Q48 - महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) मंदसौर
  • (C) भड़ौच
  • (D) चंदेरी

Q49 - मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 26 फरवरी 1950
  • (C) 1 नवंबर 1956
  • (D) 28 जनवरी 1968

Q50 - मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q51 - मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) खंडवा
  • (C) भोपाल
  • (D) मुरैना

Q52 - मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?

  • (A) सागौन
  • (B) आम
  • (C) साल
  • (D) शीशम

Q53 - रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) शिवपुरी
  • (C) इंदौर
  • (D) झाँसी

Q54 - मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का नाट्य काठी है ?

  • (A) बघेलखंड
  • (B) बुन्देलखंड
  • (C) मालवा
  • (D) निमाड़

Q55 - मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) खरगौन
  • (C) बैतूल
  • (D) खण्डला

Q56 - मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माणों किस वंश के शासकों ने कराया था ?

  • (A) चोल
  • (B) चालुक्य
  • (C) चंदेल
  • (D) पल्ल्व

Q57 - कान्हा-किसली किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?

  • (A) 1953
  • (B) 1954
  • (C) 1955
  • (D) 1956

Q58 - मध्य प्रदेश में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन क्या है ?

  • (A) नलकूप
  • (B) नहरें
  • (C) रहट
  • (D) कुँए

Q59 - मध्य प्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक का केंद्र खजुराहो के मंदिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं ?

  • (A) विदिशा
  • (B) छतरपुर
  • (C) रीवा
  • (D) पन्न्ना

Q60 - निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सम्राट अशोक से संबंधित है ?

  • (A) भर्तृहरि गुफाएं
  • (B) बावनगजा
  • (C) मोतीमहल
  • (D) साँची

Q61 - मध्य प्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) इंदौर

Q62 - मध्य प्रदेश में किस जिले की जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का सर्वाधिक प्रतिशत है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) भिण्ड
  • (C) झाबुआ
  • (D) छिंदवाड़ा

Q63 - मध्य प्रदेश का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) होशंगाबाद
  • (C) बुरहानपुर
  • (D) कांकेर

Q64 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन क्षेत्र कौन-सा है ?

  • (A) रीवा- पन्ना का पठार
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) बुन्देलखण्ड
  • (D) मालवा

Q65 - मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

  • (A) पं रविशंकर शुक्ल
  • (B) कैलाश नाथ काटजू
  • (C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q66 - मध्य प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की और बहती है ?

  • (A) चम्बल
  • (B) केन
  • (C) काली सिंध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q67 - निम्नलिखित में से कौन-सा नगर चम्बल नदी किनारे बसा है ?

  • (A) मऊ
  • (B) रतलाम
  • (C) भिण्ड
  • (D) मुरैना

Q68 - मध्य प्रदेश में लौह अयस्क उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है ?

  • (A) बालाघाट
  • (B) बैतूल
  • (C) सीधी
  • (D) रीवा

Q69 - मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) उज्जैन
  • (C) इंदौर
  • (D) भोपाल

Q70 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अफीम उत्पादित करने वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) रायसेन
  • (C) मंदसौर
  • (D) खण्डवा

Q71 - मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) इंदौर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) भोपाल

Q72 - मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?

  • (A) रीवा
  • (B) जबलपुर
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) पन्ना

Q73 - मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?

  • (A) मझगांव
  • (B) सलीमाबाद
  • (C) उमरिया
  • (D) बैतूल

Q74 - मध्य प्रदेश में संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है ?

  • (A) छिंदवाड़ा
  • (B) जबलपुर
  • (C) बैतूल
  • (D) ग्वालियर

Q75 - मध्य प्रदेश की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार

Q76 - मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीलू खेड़ी
  • (C) पीथमपुर
  • (D) मक्सी

Q77 - मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीथमपुर
  • (C) मक्सी
  • (D) मेघनगर

Q78 - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?

  • (A) चंचाई
  • (B) टौंस जलप्रताप
  • (C) बोग्रा
  • (D) धुंआधार

Q79 - मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) दतिया
  • (C) विदिशा
  • (D) उज्जैन

Q80 - मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?

  • (A) बरगद
  • (B) बबूल
  • (C) शीशम
  • (D) पीपल

Q81 - करमा नृत्य किस जाती से संबंधित है ?

  • (A) भील
  • (B) कोल
  • (C) मारिया
  • (D) गोंड

Q82 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है ?

  • (A) मुरैना
  • (B) भिण्ड
  • (C) दतिया
  • (D) ग्वालियर

Q83 - मध्य प्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसन्धान का प्रक्षिक्षण दिया जाता है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) रीवा

Q84 - भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?

  • (A) झाबुआ
  • (B) बालाघाट
  • (C) मण्डला
  • (D) खण्डवा

Q85 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें बुन्देली भाषा प्रयोग नहीं की जाती है ?

  • (A) रीवा
  • (B) शिवपुरी
  • (C) दतिया
  • (D) गुना

Q86 - मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?

  • (A) ललित कला
  • (B) प्रदर्शनकारी कला
  • (C) साहित्य
  • (D) ये सभी

Q87 - मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?

  • (A) विशाल संग्रहालय
  • (B) विशाल सभागृह
  • (C) विशाल भवन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q88 - मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1972
  • (B) 1980
  • (C) 1981
  • (D) 1986

Q89 - मध्य प्रदेश में ऐशबाग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

  • (A) इन्दौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) सतना

Q90 - मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?

  • (A) चंदेरी
  • (B) माण्डेर
  • (C) पोरसा
  • (D) घोघरा

Q91 - मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?

  • (A) नर्मदा महानदी
  • (B) इंद्रावती नदी
  • (C) बेतवा नदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q92 - प्रसिद्ध ध्रुपद गायक कुमार गन्धर्व किस स्थान से संबंधित थे ?

  • (A) खण्डवा
  • (B) देवास
  • (C) मैहर
  • (D) ग्वालियर

Q93 - आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है ?

  • (A) दक्षिण
  • (B) उत्तर-पूर्वी
  • (C) पूर्वी
  • (D) उत्तर-पश्चिमी

Q94 - मध्य प्रदेश में पुलिस संभागों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 10
  • (B) 12
  • (C) 13
  • (D) 14

Q95 - मध्य प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कहाँ स्थापना की गई है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) जबलपुर
  • (C) भोपाल
  • (D) उज्जैन

Q96 - मध्य प्रदेश में में दो विश्वविद्यालय स्थापित हुए जिनमें से एक भोपाल में है, दूसरा किस जिले में है ?

  • (A) खण्डवा
  • (B) राजगढ़
  • (C) इंदौर
  • (D) सतना

Q97 - मध्य प्रदेश का राज्य दिवस वर्ष के किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 1 जुलाई
  • (B) 1 नवम्बर
  • (C) 15 मार्च
  • (D) 31 जून

Q98 - मध्य प्रदेश के मानचित्र पर सम वर्षा रेखाओं की बनावट किस प्रकार की है ?

  • (A) लहरदार
  • (B) रेखीय
  • (C) गोलाकार
  • (D) मोड़दार

Q99 - मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित मध्य प्रदेश संदेश का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

  • (A) रतलाम
  • (B) ग्वालियर
  • (C) इंदौर
  • (D) भोपाल

Q100 - मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5


Score Board

कुल प्रश्न - 100

कुल हल किये गए प्रश्न -

कुल सही प्रश्न -

कुल गलत प्रश्न -

Please share this page on social media if you found this helpful for you.


Web Hits

Catagories

Online GK Test 2021 | Designed by SK Yadav