ECONOMICS GK in Hindi 2021 Online Test & PDF Download

ECONOMICS GK in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |

GK Online Test in Hindi 2021

Q1 - भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

  • (A) तमिल नाडु
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) केरला
  • (D) कर्नाटक

Q2 - भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

  • (A) 60%
  • (B) 70%
  • (C) 58.9%
  • (D) अन्य

Q3 - राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

  • (A) 17.5 %
  • (B) 17.9 %
  • (C) 20 %
  • (D) अन्य

Q4 - GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 7
  • (D) 13

Q5 - ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 4
  • (B) 9
  • (C) 7
  • (D) 3

Q6 - GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

  • (A) लक्जमबर्ग
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) क़तर
  • (D) अन्य

Q7 - भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

Q8 - निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) रूस

Q9 - आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

  • (A) जीविकोपार्जन
  • (B) मनोरंजन
  • (C) (A) और (B)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q10 - जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

  • (A) सामान्य रहती है
  • (B) तीव्र हो जाती है
  • (C) मंद हो जाती है
  • (D) कुछ भी नहीं होता है

Q11 - आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

  • (A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद
  • (B) प्रतिव्यक्ति आय
  • (C) आर्थिक कल्याण का आधार
  • (D) इनमें से सभी

Q12 - मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

  • (A) 126
  • (B) 127
  • (C) 129
  • (D) 128

Q13 - पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

  • (A) प्रो. अमर्त्य सेन ने
  • (B) महबूब-उल-हक ने
  • (C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q14 - निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

  • (A) कृषि क्षेत्र को
  • (B) सेवा क्षेत्र को
  • (C) औद्योगिक क्षेत्र को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q15 - शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

  • (A) अनार्थिक
  • (B) आर्थिक
  • (C) दोनों ही
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q16 - इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?

  • (A) कॉपरेटिव बैंक
  • (B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Q17 - राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) राज्यपाल
  • (D) उपराष्ट्रपति

Q18 - किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

  • (A) मोबाइल फोन
  • (B) कैलकुलेटर
  • (C) कंप्यूटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q19 - व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

  • (A) 1975 में
  • (B) 1966 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1980 में

Q20 - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

  • (A) विश्व बैंक
  • (B) आई. एम. एक.
  • (C) यू. एन. ओ.
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q21 - भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

  • (A) 15 मार्च 1950
  • (B) 15 सितम्बर 1950
  • (C) 15 अक्टूबर 1951
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q22 - बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

  • (A) नालंदा
  • (B) पटना
  • (C) शिवहर
  • (D) गया

Q23 - लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

  • (A) भारत
  • (B) नेपाल
  • (C) रूस
  • (D) चीन

Q24 - निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?

  • (A) बिहार
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) हरियाणा

Q25 - भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?

  • (A) नीति आयोग
  • (B) राष्ट्रिय विकास परिषद
  • (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q26 - भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

  • (A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • (B) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • (C) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
  • (D) 1 जनवरी से31 दिसंबर तक

Q27 - तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?

  • (A) प्रो. केन्स
  • (B) माल्थस
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) दादा भाई नौरोजी

Q28 - तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

  • (A) 1920-30
  • (B) 1929-33
  • (C) 1918-25
  • (D) 1998-2009

Q29 - उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

  • (A) सहज
  • (B) वैज्ञानिक
  • (C) व्यवहारिक
  • (D) उपयुक्त तीनों

Q30 - गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

  • (A) रैगनर नर्क्स
  • (B) प्रो. फिशर
  • (C) प्रो. केन्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q31 - अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

  • (A) चन्द्रगुप्त
  • (B) मौर्य सिकंदर
  • (C) चाणक्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q32 - राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1949
  • (C) 1948
  • (D) 1960

Q33 - हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

  • (A) वस्तु मुद्रा
  • (B) साख-मुद्रा
  • (C) पत्र-मुद्रा
  • (D) चेक

Q34 - निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

  • (A) 10 रूपये का नोट
  • (B) चेक
  • (C) ड्राफ्ट
  • (D) इनमें से सभी

Q35 - आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

  • (A) धात्विक मुद्रा
  • (B) पत्र-मुद्रा
  • (C) सिक्के
  • (D) इनमें से सभी

Q36 - इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

  • (A) माध्यम
  • (B) मापन
  • (C) भुगतान
  • (D) लेखन एवं संपादन

Q37 - किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

  • (A) लोहा
  • (B) ताँबा
  • (C) पीतल
  • (D) चाँदी और सोना

Q38 - इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

  • (A) विश्वास
  • (B) शिक्षा
  • (C) चुकाने की क्षमता
  • (D) ऋण की अवधि

Q39 - बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • (A) रुपया
  • (B) डॉलर
  • (C) टका
  • (D) दीनार

Q40 - किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

  • (A) केन्स
  • (B) मार्शल
  • (C) पीगू
  • (D) क्राउथर

Q41 - निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?

  • (A) ए. टी. एम.
  • (B) कागजी नोट
  • (C) चेक
  • (D) ड्राफ्ट

Q42 - किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?

  • (A) क्राउथर
  • (B) ट्रेस्कॉट
  • (C) पीगू
  • (D) मार्शल

Q43 - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?

  • (A) 1985
  • (B) 1975
  • (C) 1990
  • (D) 2011

Q44 - सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?

  • (A) आर. जी. सरैया
  • (B) मेक्लेगन
  • (C) होरेश
  • (D) चेम्सफोर्ड

Q45 - भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) पटना
  • (D) बंगलोर

Q46 - गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?

  • (A) देशी बैंकर
  • (B) महाजन
  • (C) व्यापारी
  • (D) सहकारी बैंक

Q47 - भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

  • (A) 1904 ई.
  • (B) 1907 ई.
  • (C) 1905 ई.
  • (D) 1920 ई.

Q48 - इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?

  • (A) पटना
  • (B) कानपुर
  • (C) मुंबई
  • (D) दिल्ली

Q49 - आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?

  • (A) सेवा क्षेत्र
  • (B) विज्ञान क्षेत्र
  • (C) शिक्षा क्षेत्र
  • (D) कृषि क्षेत्र

Q50 - राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

  • (A) राजीव गाँधी
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) इंदिरा गाँधी
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

Q51 - स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?

  • (A) 1995
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1997

Q52 - एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?

  • (A) कृषि द्वारा
  • (B) उद्योगों द्वारा
  • (C) सेवाओं द्वारा
  • (D) तीनों द्वारा

Q53 - भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?

  • (A) कंप्यूटर हार्डवेयर
  • (B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q54 - आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

  • (A) जुलाई , 1980
  • (B) जुलाई , 1992
  • (C) जुलाई , 1991
  • (D) जुलाई, 1995

Q55 - पारले ग्रुप के थम्स अप नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया था ?

  • (A) नोकिया
  • (B) रिबॉक
  • (C) एल. जी.
  • (D) कोका-कोला

Q56 - इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?

  • (A) नोकिया
  • (B) डाबर
  • (C) सैमसंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q57 - भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?

  • (A) 1991
  • (B) 1980
  • (C) 1992
  • (D) 1996

Q58 - उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?

  • (A) बिल क्लिंटन
  • (B) जार्ज बुश
  • (C) रॉल्फ नादर
  • (D) मेक्लेगन

Q59 - उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 17 मार्च
  • (B) 15 मार्च
  • (C) 19 अप्रैल
  • (D) 22 अप्रैल

Q60 - उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?

  • (A) चीन
  • (B) जापान
  • (C) इंगलैंड
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q61 - उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?

  • (A) चीन
  • (B) जापान
  • (C) इंगलैंड
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q62 - बिहार में सेवा का अधिकार किस वर्ष लागु किया हुआ ?

  • (A) 2011
  • (B) 2012
  • (C) 1980
  • (D) 1999

Q63 - अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) ढाका
  • (B) जेनेवा
  • (C) न्यूयार्क
  • (D) लंदन

Q64 - संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

  • (A) 1985
  • (B) 1990
  • (C) 2005
  • (D) 2010

Q65 - मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1993
  • (B) 1994
  • (C) 1995
  • (D) 2005

Q66 - भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 24 दिसंबर
  • (B) 1 मार्च
  • (C) 10 अप्रैल
  • (D) 10 दिसंबर

Q67 - निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?

  • (A) हॉलमार्क
  • (B) एगमार्क
  • (C) बुलमार्क
  • (D) ISI मार्क

Q68 - भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

  • (A) 1987
  • (B) 19988
  • (C) 1986
  • (D) 1980

Q69 - भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक हैं ?

  • (A) राजस्थान एवं गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र एवं गोआ
  • (C) उड़ीसा एवं बिहार
  • (D) असम एवं गुजरात

Q70 - भारत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) हीरापुर में
  • (B) गुवाहाटी में
  • (C) देहरादून में
  • (D) मुम्बई में

Q71 - भारत में बड़ी इलायची का अधिकतम उत्पादन किस राज्य में होता है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) मेघालय
  • (C) असम
  • (D) अरुणाचल प्रदेश

Q72 - भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) आन्ध्र प्रदेश
  • (C) केरल
  • (D) मेघालय

Q73 - भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) जौ
  • (C) मक्का
  • (D) चावल

Q74 - भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है ?

  • (A) केरल
  • (B) असम
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात

Q75 - कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

  • (A) असम
  • (B) आन्ध्र प्रदेश
  • (C) गोआ
  • (D) केरल

Q76 - निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?

  • (A) असम
  • (B) बिहार
  • (C) मेघालय
  • (D) मणिपुर

Q77 - निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) कपास
  • (C) दलहन
  • (D) चावल

Q78 - निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) उड़ीसा
  • (C) गुजरात
  • (D) राजस्थान

Q79 - राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) पटना
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) शिमला

Q80 - भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?

  • (A) चक्रीय
  • (B) संरचनात्मक
  • (C) तकनीकी
  • (D) घर्षणात्मक

Q81 - वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

  • (A) I.M.F
  • (B) W.T.O
  • (C) I.B.R.D
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q82 - मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?

  • (A) महबूब-उल-हक
  • (B) अमर्त्य सेन
  • (C) जॉन्सन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q83 - राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?

  • (A) केरल
  • (B) राजस्थान
  • (C) उ. प्र.
  • (D) मध्य प्रदेश

Q84 - बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?

  • (A) आयात बंद
  • (B) निर्यात बंद
  • (C) नियंत्रित पूँजी
  • (D) आयात-निर्यात बंद

Q85 - भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखाई देती है ?

  • (A) सेवा क्षेत्र में
  • (B) कृषि क्षेत्र में
  • (C) फैक्टरी क्षेत्र में
  • (D) ये सभी

Q86 - भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) विहार
  • (C) झारखंड
  • (D) छत्तीसगढ़

Q87 - भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?

  • (A) पी. चिदम्बरम
  • (B) अमर्त्य सेन
  • (C) डॉ. मनमोहन सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q88 - किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

  • (A) रोजगार की शर्तें
  • (B) उद्यमों का स्वामित्व
  • (C) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q89 - भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है ?

  • (A) सेवा क्षेत्र
  • (B) व्यापर क्षेत्र
  • (C) कृषि क्षेत्र
  • (D) उद्योग क्षेत्र

Q90 - देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1955
  • (B) 1965
  • (C) 1950
  • (D) 1952

Q91 - निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गोवा
  • (D) पंजाब

Q92 - भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) आय विधि
  • (B) उत्पत्ति गणना विधि
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q93 - हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) जनसंख्या से
  • (B) साक्षरता से
  • (C) प्रति व्यक्ति आय से
  • (D) राष्ट्रीय आय से

Q94 - भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?

  • (A) योजना आयोग वित्त मंत्रालय
  • (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q95 - निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?

  • (A) प्रयोज्य आय
  • (B) सकल घरेलू उत्पाद
  • (C) प्रति व्यक्ति आय
  • (D) निवलराष्ट्रीय उत्पाद

Q96 - देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) राष्ट्रीय आय समिति
  • (C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q97 - प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?

  • (A) देश के क्षेत्रफल से
  • (B) देश की कुल जनसंख्या से
  • (C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q98 - निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?

  • (A) प्राथमिक क्षेत्र
  • (B) तृतीयक क्षेत्र
  • (C) द्वितीयक क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q99 - मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?

  • (A) मार्शल
  • (B) हैन्सन
  • (C) क्राउथर
  • (D) क्रोउमर

Q100 - ग्रेशम का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) मुद्रा के प्रचलन
  • (B) आपूर्ति एवं माँग
  • (C) घाटे की अर्थव्यवस्था
  • (D) मुद्रा के प्रचलन


Score Board

कुल प्रश्न - 100

कुल हल किये गए प्रश्न -

कुल सही प्रश्न -

कुल गलत प्रश्न -

Please share this page on social media if you found this helpful for you.


Web Hits

Catagories

Online GK Test 2021 | Designed by SK Yadav